सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के नान घोटाले की सुनवाई फिर खिसकी , चतुर्वेदी मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को

0
9

दिल्ली : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले की सुनवाई फिर टल गई है | ईडी के वकील की ओर से इस बार एडजर्न माँगा गया है | बताया जाता है कि कोर्ट में नान घोटाले की सुनवाई अपने तय वक्त पर शुरू हुई | लेकिन ईडी के वकील तुषार मेहता की ओर से बताया गया कि, वे बगल वाली कोर्ट में जिरह में व्यस्त है ,आधी अधूरी बहस छोड़ कोर्ट में पेश हुए है | लिहाजा उनकी प्रार्थना पर अदालत ने अगले मंगलवार तक सुनवाई टाल दी है | उधर पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को प्रताड़ित किये जाने की सुनवाई जस्टिस चंद्रचूण की कोर्ट में 14 अक्टूबर को होगी |