Site icon News Today Chhattisgarh

अचानक बिगड़ी लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर की तबीयत, कहा- 10 दिनों में घर आ जाएंगे

सिंगर लता मंगेशकर और आशा भोंसले के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर की तबीयत ठीक नहीं है। संगीतकार अस्पताल में भर्ती हैं। हृदयनाथ के बेटे आदिनाथ ने उनके स्वास्थ्य के बारें में जानकारी दी है। आदिनाथ ने बताया कि उनकी तबीयत में पहले से सुधार है और दस दिनों के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह को आदिनाथ ने संबोधित किया और कहा कि उनके पिता ही हमेशा इस मौके पर स्वागत भाषण देते थे और ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते थे। इस साल वह ऐसा करने में असमर्थ हैं, क्योंकि वह इस समय अस्पताल में हैं। भगवान की कृपा से वह अगले 8-10 दिनों में घर वापस आ जाएंगे। उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल थे और पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार उन्हें ही दिया गया। पीएम मोदी ने अपनी थैंक यू स्पीच में हृदयनाथ के जल्द ठीक होने की कामना भी की। लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का आयोजन मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार सेरेमनी के तहत किया गया। 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ की 80वीं पुण्यतिथि थी। परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने लता मंगेशकर के सम्मान और स्मृति में इस साल से पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है, जिनका 6 फरवरी में निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं।

Exit mobile version