CRIME NEWS : रक्षक बना भक्षक, रिवाल्वर की नोक पर SI ने महिला से किया दुष्कर्म! दूसरे सब इंस्पेक्टर ने बयान बदलने की दी धमकी, दोनों पर FIR दर्ज

0
10

मध्यप्रदेश। CRIME NEWS : शाजापुर जिले से खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 42 वर्षीय महिला के साथ सुंदरसी थाने में पदस्थ सब इस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी ने रिवाल्वर की नोक पर रेप किया है। शुजालपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार ने एसआई को बचाते हुए राजीनामा करने की धमकी दी। महिला ने ऐसा आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. घटना के बाद दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है।

जानिए कहानी कब और कैसे शुरू हुई-
शुजालपुर के स्वप्न सिटी कॉलोनी में रहने वाली रेप पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस लाइन शाजापुर में उप निरीक्षक के पद में पदस्थ जिसका नाम आजाद सिंह चौधरी जाट जब 20 साल पहले सिपाही थे, तब उसने महिला के पति से राजगढ़ जिले में दोस्ती की। जिसके बाद वह घर आने-जाने के दौरान पति को अपनी पुलिस वर्दी पहनाकर फोटो लिया और अच्छे घरेलू संबंध बनाते हुए घर वालों का भरोसा जीत लिया। साल 2019 में सुंदरसी पुलिस थाने पर पदस्थ रहने के दौरान महिला को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा कर महिला से दुष्कर्म किया। उप निरीक्षक से पीड़िता ने शादी करने वादा याद दिलाया, तो फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देता था।

TI बन जाऊंगा तो देख लूंगा– एसआई
15 अक्टूबर 2022 की रात सब इंस्पेक्टर ने दोबारा रेप किया और धमकाया कि उसके खिलाफ जुबान खोली, तो वह टीआई बनने के बाद उसे नहीं छोड़ेगा. पुलिस थाने में शिकायत की तब भी एसआई को बचाने सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने दबाव बनाकर डराकर रेप के बयान नहीं देने को मजबूर किया. इन सब बातों की जानकारी लगने के बाद पति भी 4 महीने से अलग रह रहे हैं. सब इंस्पेक्टर ने भरोसे का गला घोटा।

थाने में 2 SI पर FIR
जब बेटे की समझाइश पर हाल ही में महिला ने ज्यादती की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी पुलिस थाना पर सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट और सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार पर धारा 376, 2 (एन), 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. जब एफआईआर दर्ज हुआ, तो दोनों आरोपी फरार हो गए।

रेपिस्ट पुलिस को बचा रही पुलिस- पीड़िता
पीड़ित महिला ने कहा- बलात्कार के आरोप में दो सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से है. इसलिए ही शुजालपुर की पुलिस उन्हें बचाने में लगी है. प्रकरण दर्ज होने के बाद भी दोनों को गिरफ्तार नहीं करते हुए जानबूझकर फरार होने में मदद की गई. महिला ने खुद के परिवार पर जान का खतरा भी बताया है. महिला ने कहा कि थाने पर पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर जय सुनहरी ने भी उसे दो बार थाने पर बयान लेकर आरोपी छत्रपाल पवार को बचाने के लिए कहा. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।