Trending News: मंडप में बैठी दुल्हन को छोड़कर दूल्हा हुआ फरार, बस अड्डे से पकड़ लाए ससुराल वाले और फिर

0
27

Trending News: बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां पर दुल्हन अपने सोलह श्रृंगार करके मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, जबकि दूल्हा बहाना बनाकर वहां से रफूचक्कर हो गया. मामले की नजाकत को समझते हुए लड़की के घरवालों ने जब लड़के से वापस आने की बात कही तो वह बहानेबाजी करने लगा. ऐसे में घरवालों ने उसको पकड़ कर वापस मंदिर में ले आए. तब जाकर दूल्हे ने अपनी गलती मानकर अपनी दुल्हन से सात फेरे लिए.

दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन
बरेली के पुराना शहर रहने वाली एक व्यक्ति को बदायूं के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसमें भी खाएं और रविवार को दोनों ने तय किया कि वह लोग अब अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ शादी करके रहेंगे. ऐसे में भंवरा के एक मंदिर में जाकर दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया. इस मौके पर लड़की के परिवार से कुछ लोग पहुंचे थे. दोनों के प्यार को देखकर लड़की के परिवार वाले के आगे लड़के वाले भी झुक गए. रविवार का दिन तय हुआ कि वह दोनों मंदिर में शादी करेंगे लेकिन जैसे ही लड़की ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप कराने के लिए गई, दूल्हे ने मौका देखकर वहां से रफूचक्कर हो गया.

लड़की के घरवालों ने दूल्हे को बस स्टैंड पर पकड़ा
मौके की नजाकत को समझते हुए उसको बार-बार फोन किया था. वह फोन नहीं उठा रहा था. ऐसे में जब दूसरे नंबर से लड़के को कॉल किया गया तो उसने अपनी मां को बिसौली से लाने की बात कही. आपको बता दें कि बरेली से बदायूं के बिसौली तहसील का फासला काफी लंबा है और ऐसे में दुल्हन तैयार होकर मंडप में सात फेरे लेने के लिए बैठी रही. लड़की के घरवालों ने लड़के को बस स्टैंड पर जाकर पकड़ लिया. पहले तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन जब जिद की गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया.

मंदिर में जाकर दोनों ने लिए फेरे
ऐसे में जब दुल्हन और उसके घरवालों ने जोर-जबरदस्ती की तो वह मंदिर में जाकर सात फेरे लेने के लिए तैयार हो गया. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार रविवार की शाम को दोनों ने मंदिर में शादी संपन्न हो गई, लेकिन दुल्हन के मंडप में बैठे रहने और मौका पाकर दूल्हे के भाग निकलने का यह वाक्य लोगों का चर्चा का विषय बना रहा लेकिन अच्छी बात यह है कि दूल्हा भागने में सफल नहीं हुआ और एक बार फिर प्यार की जीत हो गई.