लूट मचा रखी है सरकार ने, लालच और भ्रष्टाचार की वजह से प्रदेश को नुकसान पहुंच रहा है – भट्टि विक्रमार्क

0
4

निजामाबाद / गुंडे -बदमाशों, बिल्डरों, नक्सलियों और चोरों के शिकार के बाद जनता अब सरकारी लूटमार का शिकार हो रही है। भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर KCR सरकार पर विपक्षी दल हमलावर है। तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लु भट्टि विक्रमार्क ने आरोप लगाया कि KCR सरकार पूरी तरह से लूटमार में जुटी है। उन्होंने कहा कि लाखों एकड़ कृषि भूमि को पानी देने वाले श्रीराम सागर परियोजना का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने करवाया था। भट्टि विक्रमार्क ने किसानों के साथ रूबरू कार्यक्रम के तहत आज श्रीराम सागर परियोजना का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लोगों को इतनी बड़ी परियोजना देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी के प्रति ऋणि रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि टीआरएस के नेताओं ने आधुनिक दौर के मंदिर कहे जाने वाले सिंचाई प्रोजेक्ट्स के नाम बदलने की संस्कृति की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस ने अभी तक एक भी सिंचाई परियोजना का निर्माण नहीं किया है, क्योंकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए बाबा साहेब अंबेडकर प्रोजेक्ट को केसीआर ने अपनी धन की भूख मिटाने के लिए उसे रिडिजाइन करके उसका नाम भी बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर 7 जिलों को पेयजल और उद्योगों को पानी की सुविधा मिलने के अलावा करीब 16 लाख एकड़ कृषि भूमि को पानी मिला हुआ होता।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : भारत – चीन सीमा में विवाद और चीनी कब्जे को लेकर केंद्र पर हावी रहे राहुल गांधी महत्वपूर्ण बैठक से रहे गायब, पैंगोंग झील जाएगी रक्षा मामलों की संसदीय समिति

कांग्रेस नेता ने कहा कि केसीआर ने सिर्फ धन के लालच में रिडिजाइन के नाम पर पानी को तेलंगाना में पहुंचने से रोका है। यही नहीं, प्रोजेक्ट्स की अनुमानित लागत राशि में काफी बढ़ोत्तरी कर अब उसे एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट्स की रंगाई -पुताई करके केसीआर का यह कहना दुर्भाग्य की बात है कि इन परियोजनाओं का निर्माण उनकी सरकार ने करवाई है। उन्होंने कहा कि राज्य में धन और पानी का जमकर लूट मची हुई है। प्रभावशील लोगों के खेत खलियानों में पानी पहुँच रहा है। जबकि आम किसान पानी को लेकर दर – दर भटक रहा है।