चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान अचानक फिसला लड़की का पैर , ट्रेन के साथ  घसीटती हुई इस युवती की महिला सिपाही ने ऐसे बचाई जान , देखे वीडियों  

0
33

लखनऊ / लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक लड़की चढ़ने की कोशिश कर रही थी , तभी अचानक उसका पैर फिसल गया | जिसके बाद वहां मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी ने बहादुरी के साथ ट्रेन के साथ घसीटती हुई लड़की को सकुशल बचा लिया | वायरल हो रहा ये वीडियो रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया है |

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यह घटना घटी |  जिसका एक वीडियो भी सामने आय़ा है, इसे जिसने भी देखा यही कहा कि ‘मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है’। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है इस घटना को देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच जाता है वहीं एक महिला कांस्टेबल उसके लिए फरिश्ता बनकर सामने आई और उसकी जिंदगी बचाई।

बताया जा रहा है कि लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पर एक लड़का और लड़की दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने देखा कि गोमती एक्सप्रेस स्टेशन से मूव कर रही है और उसकी स्पीड धीरे-धीरे बढ़ रही है। ये देखकर लड़का और लड़की दोनों ट्रेन की ओर तेजी से बढ़ते हैं वहीं लड़का तो चलती ट्रेन में चढ़ जाता है जबकि लड़की अपना हाथ का बैग ट्रेन में चढ़ा देती है और चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करती दिख रही है कि अचानक इस कवायद में वो लड़खड़ाकर गिर गई और उसके पैर घिसटने लगे इसे देखकर वहां लोग हैरान रह गए और मदद को आगे बढ़े।