अभनपुर कांड : युवती को प्रेमी के परिजनों ने जिंदा जलाने का किया था प्रयास , इलाज के दौरान पीड़िता की हो गई मौत |

0
15

रायपुर / प्रेमी के परिजनों द्वारा जिस युवती को जिंदा जलाकर  मारने का प्रयास किया था , आखिरकर इलाज के दौरान उसने  दम तोड़ दिया | जिंदा जलाने की वजह से पीड़िता करीब 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी | जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी फरार है. मामला अभनपुर के खोला गांव का है | 

गौरतलब है​ कि अभनपुर के ग्राम खोला की रहने वाली 20 वर्षीय सरस्वती सोनवानी का ग्राम के ही लल्लू सतनामी से दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। 18 दिसंबर की शाम को लल्लू ने सरस्वती को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। सरस्वती उसके घर गई तो घर पर मौजूद लल्लू के पिता जलाल, मां दुकालहा और भाभी नैनी बाई ने लल्लू को घर से बाहर भेज दिया और फिर पहले तो सरस्वती से विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जिंदा जलाने की नीयत से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया।

अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू के मुताबिक पीड़िता के भाई कमलनारायण के शिकायत के बाद युवक (प्रेमी) लल्लू के पिता जलाल माता दुकाला और भाभी नैनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर किया गया |  रविवार को दुकाला और नैनी बाई को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि जलाल अभी तक फरार है | डीकेएस डीकेएस प्रबंधन से उनकी मृत्यु संबंधित मोमो मिलने के बाद आईपीसी की धारा 302 का मामला दर्ज किया जाएगा |