शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने सुनसान जगह पर ले जाकर कटर से गला काटकर कर दी हत्या, मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
15

इंदौर वेब डेस्क / मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना इलाके में बाघेला फार्म हॉउस के करीब एक युवती का शव दो दिन पहले मिला था | जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस युवती की शिनाख्त नहीं कर पाई थी, लेकिन छानबीन में ये बात सामने आई थी कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है | इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए चार थाना प्रभारियों समेत खुफ़िया विभाग के जवानों को शामिल कर विशेष टीम गठन किया | पुलिस ने उसके मकान मालिक से पूछताछ की | तो पता चला कि उसका नाम अनिता है | लॉकडाउन में उसके भाई बहन घर चले गए थे और वो मूसाखेड़ी में अकेली रह रही थी | इसके अलावा मृतक लड़की के मकान मालिक ने बताया कि वो अक्सर नरेंद्र सोनी नाम के लड़के के साथ आती जाती थी |

जानकारी के मुताबिक बाद पुलिस ने नरेंद्र सोनी से पूछताछ की, जिसने युवती की हत्या की बात कबूल की | पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि मृतक अनिता से उसके पिछले एक साल से संबंध थे | जहां वो काम करता था, वहीं पास में ही अनिता एक टिफिन सेंटर पर काम करती थी | यहीं से दोनों में पहचान हुई और प्यार परवान चढ़ गया |

ये भी पढ़े : इंदौर में खजराना बाय पास पर खून से लथपथ दो लाशे बरामद, युवक -युवती को धारदार हथियार से उतारा गया मौत के घाट, ऑनर किलिंग का अंदेशा, जाँच में जुटी पुलिस

अनिता आरोपी नरेंद्र से शादी करना चाहती थी लेकिन नरेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था |लेकिन अनिता अपना बैग और सामान लेकर नरेंद्र के मकान में आ गई थी | साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी | इस बात से गुस्सा होकर आरोपी नरेंद्र ने अनिता को शाम के वक्त शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाया और खजराना थाना क्षेत्र स्थित वाघेला फार्म हाउस वाले रास्ते पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी | फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जाँच में जुट गई है |