लड़की ने साड़ी और जूता पहनकर ‘गेंदा फूल’ गाने पर किया ऐसा डांस कि देखने वालों के मुंह खुले रहे गए, बिंदास डांस का यह वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल

0
11

वायरल डेस्क / हूप डांसर एशना कुट्टी ने ‘गेंदा फूल’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | साड़ी पहनकर डांस करना काफी मुश्किल होता है | लेकिन इन्होंने साड़ी के साथ हूला हूप के साथ इस गाने पर डांस किया | जिसको देखकर लोग हैरान रह गए और इस डांस को सबसे जबरदस्त बताया |

https://www.instagram.com/tv/CFfDwCVJHgy/?utm_source=ig_web_copy_link

23 वर्षीय एशना कुट्टी ने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है | उनका वीडियो तुरंत ट्विटर पर भी वायरल होने लगा | लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं | इस वीडियो को उनकी मां और जर्नलिस्ट चित्रा नारायणन ने ट्विटर पर रि-ट्वीट किया है | उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘सुबह बहुत सारे वॉट्सऐप मैसेज के साथ उठी | मिलिए मेरी बेटी से, जिसने #sareeflow ट्रेंड पर डांस किया |’