युवती को लिफ्ट देना पड़ा महंगा , पड़ोसियों ने की युवक की पिटाई , बीच बचाव में आई लड़की तो उसे भी धुन दिया , कहा लवर के साथ आई है  

0
9

रायपुर / रायपुर में एक लड़की को लिफ्ट देना जहां युवक को भारी पड़ा , वही लड़की के लिए भी अच्छी खासी मुसीबत खड़ी हो गई | पड़ोसियों ने प्रेमी समझकर लिफ्ट देने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी | इस युवक को मुफ्त में पीटता देख लड़की बीच बचाव में जुटी | उसने इस युवक को बचाने की भरपूर कोशिश की | लेकिन दोनों को एक साथ देख तिलमिलायें पड़ोसियों ने लड़की की बात पर यकीन करने के बजाय उस पर भी हाथ साफ़ कर दिया | घटना टिकरापारा इलाके की है | पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है | पुलिस के मुताबिक प्राथमिक बयानों के बाद जल्द ही हाथ-पैर चलाने वाले पड़ोसियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होगा |  

रायपुर में एक रेस्टोरेंट में कार्यरत युवती को लिफ्ट देना युवक को महंगा पड़ गया | यह युवक उस लड़की को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए तैयार हो गया था | जैसे ही मोटर बाइक से उस युवती को मोहल्ले के युवकों ने देखा उनका पारा गर्म हो गया | उन्होंने उस युवक की जमकर पिटाई की | युवक को पिटते देख इस युवती ने उसे ना मारने की गुहार लगाई | फिर भी जब पडोसी इस युवक के साथ मारपीट करते रहे , तो यह युवती बीच बचाव में कूदी | पड़ोसियों को इस युवती का रुख नागवार गुजरा उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी | सोनम और विजय ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई है | उनकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है |