डेटिंग एप से हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

0
11
डेटिंग एप से हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार
डेटिंग एप से हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा फेज-2 पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इनके पास से एक सोने की अंगूठी, सोने की चेन, 34.34 ग्राम का एक सोने का सिक्का, दो चांदी के ग्लास, एक चांदी का सिक्का, चार मोबाइल, 60 नींद की गोलियां, 4200 रुपये, तीन आधार कार्ड, दस डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए है।


पुलिस ने बताया कि आरोपी टिंडर एप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें बुलाकर बेहोश कर देते थे। इसके बाद आरोपी लोगों के आभूषण, नकदी और कार सहित अन्य सामान लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी विनोद, पूजा शर्मा और दिल्ली निवासी पूनम महतो के रूप में हुई है।


एडीसीपी इलामारन ने बताया कि गिरोह की महिलाओं सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन टिंडर एप पर पुरुषों से दोस्ती करते थे। दोस्ती करने के बाद महिलाएं पुरुषों को मिलने के लिए बुलाती थीं। जैसे ही पुरुष महिलाओं से मिलने पहुंचते थे आरोपी महिलाएं उन्हें पानी में नशीला पदार्थ या दवा मिलाकर बेहोश कर देती थीं और आभूषण व नकदी सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो जाती थीं। विनोद महिलाओं को नशीली दवाएं उपलब्ध कराता था। पुलिस के अनुसार दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।