बिल्डर के घर के सामने ठांय – ठांय, बेखौफ होकर फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, जाँच में जुटी पुलिस, देखे फायरिंग का वीडियो

0
9

इंदौर / इंदौर में बदमाशों पर पुलिस का डंडा चलने के बावजूद उनके हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। शहर में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका बड़ा उदाहरण इस घटना से लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने एक बिल्डर के घर के सामने फायर किया। इस बदमाश के हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फायरिंग के दौरान उसने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश नहीं की। उसने रिवॉल्वर से गोली सारे आम चलाई। हैरत वाली बात यह भी है कि बिना किसी फेस कवर या चेहरा ढंके इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस अभी तक नहीं धर दबोच पाई है।बताया जाता है कि इंदौर शहर की कान्यकुब्ज नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बदमाश ने बिल्डर के घर के बाहर पिस्टल से कई फायर किये। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर पहुंची ऐरोड्रम थाना पुलिस ने बिल्डर के घर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाले। लेकिन आरोपी अभी तक उसकी गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस हुलिये के आधार पर इस आरोपी की तलाश में जुटी है।

उधर जिस बिल्डर के घर के सामने गोली चली, उसकी दलील है कि मेरा कोई दुश्मन नहीं, उसे किसी पर शक भी नहीं। इस बिल्डर का नाम दिलीप यादव बताया जा रहा है। वे कान्यकुब्ज नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात उनके घर के बाहर अचानक तेज आवाज आई। गोली चलने का अंदेशा होने पर बिल्डर और उनका परिवार जब बाहर आया तो देखा कि पिस्टल से चले कारतूस बाहर पड़े है। परिवार ने फ़ौरन सीसीटीवी खंगाले और देखा कि एक अज्ञात शख्स फायर कर रहा है। उन्होंने फ़ौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। उधर पूछताछ में बिल्डर ने पुलिस को बताया कि वे इस शख्स को नहीं जानते। उनके मुताबिक उनकी किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है। ऐसे में बदमाश को खोज निकालना पुलिस पर भारी पर रहा है। हालाँकि अज्ञात हमलावर को तकनीकी आधार पर तलाश करने के लिए पुलिस ने अपना जाल फैलाया है। पुलिस ने अपनी जाँच में बिल्डर का किसी के साथ लेनदेन के विवाद को लेकर भी तथ्यों को शामिल किया है।

ये भी पढ़े : इस किसान की हर तरफ हो रही वाह वाही : खेत में सिंचाई के लिए नहीं थी पानी की व्यवस्था, फिर किसान ने देशी ‘आविष्कार’ से किया कुछ ऐसा की देखने के लिए जुटे लोग, देखे वीडियो