जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण कल से शुरू, फॉलो करनी होगी ड्रेस कोड और कोविड-19 गाइडलाइंस, जानें ये नियम

0
12

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन कल से शुरू होने जा रही है। परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिन सुबह 9 से दोपहर 12 व दोपहर 3 से शाम 6 बजे परीक्षा होगी। इस साल जेईई मेन चार दफा होगा। पहला सेशन फरवरी में, दूसरा 15 से 18 मार्च, तीसरा 27 से 30 अप्रैल और चौथा सेशन 24 से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। जेईई-मेन की रैंक के आधार पर ही एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफटीआइ में प्रवेश मिलता है। इसी परीक्षा के आधार पर छात्र जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करते हैं। जेईई-एडवांस के माध्यम से देशभर की 23 आइआइटी में प्रवेश दिया जाता है।

परीक्षा केंद्र में लेकर जाएं ये चीजें

  • एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
  • पर्सनल हैंड सैनिटाइजर
  • सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल पेन
  • एनटीए वेबसाइट से सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचें |
  • अटेंडेंस शीट पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं |
  • एक वैध  ID 
  • मास्क और ग्लव्स 

ये गाइडलाइन करनी होगी फॉलो

  • परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में लिखे गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा |
  • तय समय पर गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी |
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी |
  • परीक्षा पूरी होने पर पर्यवेक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह देने तक अपनी सीट से न उठें |
  • उम्मीदवारों को एक बार में ही बाहर जाने की अनुमति होगी | सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले एडमिट कार्ड के साथ दिए गए COVID-19 के निर्देशों और सलाह को सावधानीपूर्वक डाउनलोड करना होगा और पढ़ना होगा | इसी के साथ उनका सख्ती से पालन करना होगा |
  • उम्मीदवार परीक्षा स्थल के पते पर जाकर एक दिन पहले ही सत्यापित कर लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े |
  • यदि उम्मीदवार ने किसी धर्म/ रीति-रिवाजों के कारण कोई वस्त्र पहने हैं तो उन्हें पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपनी जांच करवानी होगी |

ड्रेस कोड का ध्यान रखें

नोटिस के अनुसार, बड़े बटन वाले मोटे जूते और कपड़े वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी | आभूषण और धातु की वस्तुओं को भी उम्मीदवारों द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी |

ये न ले जाएं

उम्मीदवारों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, पेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, मुद्रित या लिखित सामग्री, पेपर के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर, या किसी अन्य डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं है |

NTA JEE Main 2021 Schedule: ये है पूरा शेड्यूल

  1. सेशन 1: 23, 24, 25 तथा 26 फरवरी 2021
  2. सेशन 2: 15, 16, 17 तथा 18 मार्च 2021
  3. सेशन 3: 27, 28, 29 तथा 30 अप्रैल 2021
  4. सेशन 4: 24, 25, 26, 27 तथा 28 मई 2021