भारत में होगा आईपीएल-2022 का आयोजन, 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच, धोनी की CSK और विराट कोहली की RCB एक ग्रुप में, जानिए कौन सी टीम किसके साथ है?

0
5

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज गया है. टूर्नामेंट के आगाज़ की तारीख सामने आ गई है. इसके साथ ही अब यह भी कंफर्म हो गया है कि कोरोना के साये में आईपीएल 2022 देश में ही खेला जाएगा. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया. 

बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक, हर टीम अपने-अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ 2-2 मुकाबले खेलेगी. जबकि दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ 2 और बाकी बची टीमों के साथ एक-एक मैच ही खेलेगी. पिछले साल टूर्नामेंट भारत और यूएई में हुआ था. तब 8 टीमों के बीच डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में पूरा टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें हर टीम बाकी बची 7 टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेली थीं.

बीसीसीआई ने जो ग्रुप का बंटवारा किया है. उसमें 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. वहीं, आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को ग्रुप-ए में रखा गया है. मुंबई के साथ ग्रुप-ए में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है. आईपीएल में इस सीजन में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इसी ग्रुप में रखा गया है. वहीं, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ग्रुप-बी में पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और गुजरात टाइटन्स है.

ग्रुप – ए ग्रुप – बी
मुंबई इंडियंस (5 बार खिताब)चेन्नई सुपर किंग्स (4 बार खिताब)
कोलकाता नाइट राइडर्स (2 बार खिताब)सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार खिताब)
राजस्थाय रॉयल्स (1 बार खिताब)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्सपंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जाइंट्सगुजरात टाइटंस

बीसीसीआई ने फाइनल और खिताब के हिसाब से ग्रुप बांटे


बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को उनके आईपीएल खिताब जीतने की संख्या और सबसे अधिक फाइनल खेलने के आधार पर सीडिंग दी है. इस लिहाज से मुंबई इंडियंस को पहले स्थान या पहली सीडिंग दी गई है. क्योंकि मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. जबकि टीम 6 फाइनल खेली है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर है. हैदराबाद और राजस्थान ने एक-एक बार खिताब जीता है. लेकिन हैदराबाद ने 2 बार फाइनल खेला है. इसलिए उसे राजस्थान से ऊपर रखा गया है.