Site icon News Today Chhattisgarh

ठंड का कहरः छत्तीसगढ़ में हुई पहली मौत, सड़क पर कांप रहा था बुजुर्ग, अस्पताल पहुंचाने पर भी नहीं बच सकी जान

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में ठंड ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। राज्य के बिलासपुर जिले में ठंड से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात रतनपुर बाइपास रोड में एक बुजुर्ग ठंड से कांप रहा था। जिसे देखकर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।

बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल ने उसे CIMS रेफर किया गया। मगर मरीज की मौत रास्ते में हो गई। डॉक्टरों ने भी ठंड से उसकी मौत होने की आशंका जताई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिन से ठंड का पारा सामान्य से नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने भी तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को सर्द हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ को पूरी तरह चपेट में लिया है और शीतलहर चल रही है। इसी के चलते रायपुर, बिलासपुर समेत अधिकांश जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस समय सरगुजा संभाग में कड़ाके की सर्दी है। कोरिया जिले में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री पर पहुंच गया। अंबिकापुर से जशपुर और पेंड्रा तक तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच पहुंच गया है।

रायपुर में भी पिछले साल की अपेक्षा इस साल काफी ठंडी है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड महसूस की गई थी। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री नीचे पहुंच गया था। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे के दौरान रात में ठंड और बढ़ने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

Exit mobile version