भारी गुजरा नौतपा का पहला दिन , बिलों से बाहर आने लगे किंग कोबरा , हिम्मत जुटा कर इस युवक ने बाल्टी भर पानी से नहलाया , वीडियो वायरल , देशभर में लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोगों का सामना , ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 पार

0
13

दिल्ली/रायपुर/भोपाल – भीषण गर्मी में कोरोना तो भागा नहीं बल्कि देशभर से संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे है | इस बीच नौतपे का जबरदस्त प्रहार देखने को मिल रहा है | देशभर में तापमान 42-45 डिग्री तक पहुँच गया है | जबकि कुछ एक इलाकों में नौतपे के पहले दिन 47 डिग्री तक रिकार्ड किया गया | गर्मी का ऐसा सितम देखने को मिल रहा है , जब लोग कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते अपने घरों में कैद है | उन्हें ना तो दिन को सुकून मिल रहा है और ना ही रात में चैन | लिहाजा मारे गर्मी के उनका बुरा हाल है | बताया जा रहा है कि अभी तो पहला दिन है , 10 जून तक देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी अपना कहर दिखाएगी |

मौसम विभाग ने कुछ उत्तरी राज्यों में लू के चलते ‘रेड’ वार्निंग भी जारी की है। इस सीजन में ऐसा पहली बार है। जब IMD ने ‘रेड’ वार्निंग जारी की हो। अबतक हल्‍की-फुल्‍की बारिश से ज्यादा गर्मी नहीं पड़ रही थी | IMD ने दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्‍थान के लिए ‘रेड’ वार्निंग दी है। यह वार्निंग अगले दो दिन के लिए जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज’ वार्निंग दी गई है। IMD बुलेटिन के अनुसार, अगले पांच दिन तक, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, राजस्‍थान, विदर्भ और तेलंगाना में भयंकर लू चलेगी। छत्‍तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, सेंट्रल महाराष्‍ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्‍तरी कर्नाटक में भी अगले 3-4 दिन लू का प्रकोप देखने को मिलेगा। इस साल भी मई महीने के आखिर में ‘नौतपा’ शुरू हुआ है। इस साल ‘नौतपा’ 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा।

उधर आसमान से बरस रही आग के चलते इंसानों ही नहीं बल्कि जंगली जानवरों और सरीसर्प की भी जान पर बन आई है | वे भी अपने ठिकानों से बाहर निकलकर ठंडक की तलाश में है | इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कोबरा सांप को बाल्टी में पानी भरकर नहला रहा है, और कोबरा आराम से नहा रहा है | आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि गर्मी का वक्त और कौन इस वक्त में नहाना नहीं पसंद करेगा. आप ऐसा करने की कोशिश ना करें, ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है |

वीडियो में साफ दिख रहा है कि गर्मी से बेहाल कोबरा के ऊपर युवक पानी डाल रहा है | उसने कई बार कोबरा को छुआ भी लेकिन उसने हमला नहीं किया, वो चुपचाप वहां बैठा रहा | हालांकि सोशल मीडिया यूजर यह भी पूछ रहे हैं कि ये कौन है जो कोबरा को नहला रहा है | कई लोगों ने उस युवक की तारीफ की | कुछ यूजर्स तो उसे सांप विशेषज्ञ भी बता रहे हैं | यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं |