कोरबा में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला आया सामने , 18 मार्च को लंदन से कोरबा लौटा था युवक , छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हुई 

0
10

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा /  छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। यहां नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 2 रामसागर पारा में एक व्यवसाई के पुत्र की जांच में कोरोना  पॉजिटिव पाया गया है। ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट एम्स रायपुर से कल देर रात इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को मिली। इसके बाद  व्यवसाई पुत्र को रात में ही एम्स रायपुर भेज दिया गया।  युवक 18 मार्च को लंदन से कोरबा आया था। युवक के परिजनों को भी घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लंदन से कोरबा आने के बाद उक्त युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है उनकी भी जानकारी ले रहा है और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर रहा है। हालांकि कोरोना पीड़ित युवक को 1 सप्ताह पहले ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था और उसका सैंपल लेकर को रोना टेस्ट के लिए एम्स रायपुर भेज दिया गया था जिसकी रिपोर्ट बीती रात जिला प्रशासन को मिली। जिला प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 2 रामसागर पारा को पूरी तरह सील कर दिया है और किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर आने जाने पर और वार्ड में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। कोरबा के इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के पाजिटिव्ह मामलों की संख्या आठ हो गई है।