‘बधाई दो’: फिल्म को विदेशों में भी रिलीज किया जा रहा है,मूवी को केवल रात में दिखाने की अनुमति,फिल्म ने पहले दिन कमाए 1.65 करोड़ रुपये…

0
4

मुंबई:- एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म कमाई के मामले में रफ्तार अभी नहीं पकड़ी है। पहले दिन फिल्म ने उम्मीद के अनुसार कमाई नहीं की है। लेकिन अब फिल्म को विदेशों में भी रिलीज किया जा रहा है। यूएई में ‘बधाई दो’ को दिखाने की अनुमति मिल चुकी है। वहां पर फिल्म को दिखाया जाएगा लेकिन उसके लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, ‘बधाई दो’ यूएई में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, फिल्म को शारजाह में रिलीज नहीं किया जाएगा। सेंसर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, 21 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में केवल रात के शो में फिल्म दिखाई जाएगी। राजकुमार राव और भूमि की फिल्म समलैंगिकता पर बनी है। इस तरह के विषयों को लेकर अरब अमीरात जैसे देश में विवाद हो सकते हैं।

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर-स्टारर ‘बधाई दो’, जिसकी कहानी भी गे और लेस्बियन किरदारों पर आधारित है। उनकी बेमैच शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। साथ ही समलैंगिक कपल्स की चुनौतियों को दिखाया गया है। संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म को हंसते-हंसाते बताया गया है।  

गौरतलब है कि “बधाई दो को बॉक्स ऑफिस पर कम प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में कामयाब होती नहीं दिख रही है। फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की।” राजकुमार और भूमि के अलावा, इसमें सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, चुम दरंग, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार शामिल हैं।