देशभर में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास से संपन्न, लेकिन रावण चर्चा में, ऐसे नजारों को देखकर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में, देखे वीडियो

0
10

वायरल डेस्क / रावण को एम्बुलेंस में सवार देखकर लोग हैरत में पड़ गए | इस नज़ारे को देखकर उन्हें किसी हादसे का अंदाजा हुआ | लेकिन बाद में पता पड़ा कि स्वास्थ महकमे से जुड़े लोगों ने रावण दहन का आयोजन किया था | जब रावण को ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो उसे एम्बुलेंस के ऊपर रखकर ले जाना पड़ा | इस नज़ारे को जिसने भी देखा वो हँसे बगैर नहीं रह पाया |

https://youtu.be/YWISs-RwQUI

जबकि पंजाब में एक रावण ने दहन होने से पूर्व मंच पर जमकर ठुमके लगाए | रावण के जोश को देखते हुए लोगों ने भी जमकर ताली पिटी |

https://youtu.be/GgGARyMhiWs