Site icon News Today Chhattisgarh

ख़त्म नहीं हो रहा कोरोना का खौफ, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक शख्स ने फांसी लगा की आत्महत्या, सोसाइड नोट में 10 लोगों को क्वारेंटाइन करने की मांग कर दुनिया से हो गया रुखसत

गाजियाबाद वेब डेस्क / देश में जिस तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है, उस तेजी से उसका खौफ भी बढ़ रहा है | जबकि यह लाइलाज बीमारी नहीं है | बड़ी तादात में लोग इससे ठीक भी हो रहे है | शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक डॉक्टरों ने हज़ारों मरीजों को ठीक किया है | बावजूद इसके कई लोग कोरोना के आगे घुटना टेक कर आत्महत्या की ओर बढ़ रहे है | देश में कोरोना से बचने के लिए कई नुख्से आजमाए जा रहे है | यह कारगर भी साबित हो रहे है |

इसलिए लोगों को कोरोना से डरने के बजाये फ़ौरन इसका इलाज कराना चाहिए | सरकारी अस्पतालों में इसका मुफ्त इलाज हो रहा है | लोगों को नहीं घबराना चाहिए बल्कि निकटम अस्पताल और प्रशासन को सूचित करना चाहिए | ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी का है | यहाँ एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

मरने से पहले इस शख्स ने लोनी बॉर्डर पुलिस को सूचित भी किया | उसने थाना प्रभारी और सामुदायिक केंद्र लोनी प्रभारी को पत्र लिखकर अपनी 70 वर्षीय मां, पत्नी एवं बच्चों सहित 10 लोगों को क्वारंटीन किए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति पिछले 6 दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसे सांस लेने में भी परेशानी से हो रही थी। डॉक्टर की सलाह पर 3 दिन पहले उसने कोरोना वायरस की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़े : दुनिया में जारी कोरोना कहर के बीच मौत के मामले में भारत के हालात बेहतर , प्रति लाख जनसंख्या पर मृत्यु का मामला सिर्फ 1 , रिकवरी रेट 56% से ज्यादा

जैसे ही उसे कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली, यह व्यक्ति तनाव में आ गया | घरवालों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया | इससे पहले की इलाज शुरू हो पाता, इस व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि घटना के वक़्त परिजन सो रहे थे | संक्रमित व्यक्ति को दूसरे दिन सुबह अस्पताल ले जाने की तैयारी थी | लेकिन उसने रात में ही ख़ुदकुशी कर ली |

Exit mobile version