पटना : Bihar News : पटना पुलिस ने में बीते 26 अप्रैल को राजधानी में हुए ढाई महीने की बच्ची आंशी की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. बच्ची की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पिता ही निकला. दरअसल पुलिस ने शुक्रवार को बच्चे की मां काजल देवी और पिता भारत यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. 8 से 9 घंटे तक दोनों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की.
मिली जानकरी के अनुसार पुलिस ने काजल को पूछताछ के बाद शुक्रवार की रात को छोड़ दिया. लेकिन, भरत यादव से लगातार पूछताछ करती रही. पहले तो भरत यादव ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. लेकिन, विश्वास में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तब सारी हकीकत सामने आ गई. भारत यादव ने पुलिस को बताया कि आंशी के दिल में बचपन से छेद था. उसके इलाज पर लाखों खर्च कर दिए थे.
उसने बताया कि देखते ही देखते वह कर्ज में डूब गया था. उसने पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिए थे. लेकिन बच्ची को ठीक नहीं किया जा सका. पिता ने बताया कि वह कंगाल हो चुका था और इसके अलावा उसके पास कोई और चारा नहीं था कि उसकी हत्या कर दी जाए. पिता ने बताया कि उसे एक बेटा है उसे पढ़ा लिखा कर जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ाने का फैसला किया. भरत यादव ने कहा कि बेटा काजल के साथ और बेटा सोया हुआ था. इस दौरान वह भी वहीं पर मौजूद था. पत्नी जब बाथरूम गई तब उसने आंशी को उठाया और पहले से तैयार किए गए फंदे में उसे बांधकर मार डाला.
भरत ने बताया कि इसके बाद उसने आंशी को डालडा के डब्बे में छिपा दिया. पत्नी जब बाथरूम से लौटी तो बेटी को खोजने लगी. बेटी के नहीं मिलने पर वह रोने लगी इसके बाद पिता ने भी बच्ची को खोजने का नाटक किया. घर वालों के दबाव में आकर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब डालडा के डब्बे से बच्ची का शव को निकाला. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को जेल भेजा जाएगा.