बाप के नाम पर कलंक : पिता ने पैदा होते ही तीसरी बेटी को दीवार पर पटका, इलाज के दौरन हुई मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

0
37

पीलीभीत. पूरनपुर क्षेत्र में एक पिता पर तीसरी पुत्री होने पर नवजात को पटक देने का आरोप लगा है. जिससे नवजात घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामले में आरोपी पति उसके बहनोई व बहनों के खिलाफ कोतवाली पूरनपुर में तहरीर दी गई है.

पीड़िता की मां ने थाने में अपने दामाद और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत की थी. उसने बताया था कि उसकी बेटी शब्बो की शादी 8 साल पहले फरहान के साथ सिरसा ग्राम में हुई थी. शब्बो ने दो बार बेटियों को जन्म दिया. जिस कारण उसका पति, ननद और बहनोई उसको ताने मारते थे और मारपीट करते थे. पीड़िता की मां ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी बेटी शिब्बो ने तीसरी बेटी को जन्म दिया था. इससे भड़के पति फरहान ने 31 मई को अस्पताल में अपनी बेटी को गोद में उठाकर दीवार पर दे मारा, जिस कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नि में समझौता हो गया है. नवजात बच्चा जन्म से ही बहुत कमजोर था,उसकी मौत स्वाभाविक हुई है. पति-पत्नी दोनों में समझौता हो चुका है, एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.