AMAZING NEWS : झटके में बदल गई शख्स की किस्मत, सब्जी खरीदने गया बाजार और हो गया मालामाल

0
3

इंसान की किस्मत (LUCK) कब बदल जाए, कब गर्त से गर्दिश पर आ जाए, कोई नहीं जान सकता। एक स्लोगन हम हमेशा से सुनते आए हैं कि ‘देने वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़कर।’ ऐसा ही वाक्या केरल के कुदायमपदी में हुआ है, जहां एक पेंटर (Painter) मालामाल हो गया है। महज 300 रुपए की लॉटरी (Lottery) के बदले उसे 12 करोड़ (12 Cr.) का इनाम मिला है, जिस पर वह यकीन नहीं कर पा रहा है। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो वह हैरान रह गया।

केरल के अयमानम के पास कुदायमपदी के रहने वाले सदानंदन पेशे से पेंटर (Painter) है। स्‍थानीय मीड‍िया (Local Media) से बातचीत में सदानंदन ने बताया रव‍िवार सुबह बाजार (Market) से घर का सामान लेने गया तो रास्‍ते में लॉटरी (Lottery) का एक टिकट खरीद लिया। 300 रुपए में लॉटरी की टिकट खरीदा था। बता दें कि यह टिकट उन्‍होंने लॉटरी का ड्रा (Draw) निकलने से कुछ घंटे पहले ही खरीदा था।

वहीं ड्रा में सदानंदन का नाम पहले नंबर पर आया। सदानंदन ने बताया कि मैं प‍िछले कई साल से लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) खरीद रहा हूं। कई बार छोटे-मोटे इनाम न‍िकले और कई बार न‍िराशा भी हुई। लेक‍िन इतने बड़े इनाम के बारे में उसने कभी सोचा ही नहीं था। वह कहते हैं जब लॉटरी बेचने वाले ने बताया क‍ि मैंने 12 करोड़ का इनाम जीता है तो एक बार मुझे यकीन नहीं हुआ।