Bill Gates on Omicron: ‘अब तक के इतिहास में सर्वाधिक तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन’, माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक ने चेताया, की खास अपील

0
8

सिएटल : कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर में चिंताओं के बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इसे लेकर आगाह किया है और लोगों से वैक्‍सीन लगवाने के साथ-साथ अनावश्‍यक कारणों से यात्रा नहीं करने और त्‍योहारों को सेलिब्रेट करने के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों के एक-दूसरे से मिलने-जुलने की योजनाओं को कुछ समय के लिए टाल देने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस के किसी भी अन्‍य वैरिएंट के मुकाबले अधिक तेजी से फैल रहा है और यह सबसे अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।

बिल गेट्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘जब ऐसा लग रहा था कि जीवन सामान्य हो जाएगा, हम महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकते हैं। ओमिक्रोन हम सभी के घर पर दस्तक देगा। मेरे कई करीबी दोस्त इससे संक्रमित हैं और मैंने अपनी छुट्टियों की योजना रद्द कर दी है। ओमिक्रोन अब तक के इतिहास में किसी भी वायरस के मुकाबले अधिक तेजी से फैल रहा है। यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा।’

‘इसे गंभीरता से लेने की जरूरत’
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, ‘भले ही इसकी गंभीरता कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले आधी हो, फिर भी यह संक्रमण के मामलों के लिहाज से यह सबसे खराब होगा, क्‍योंकि यह बेहद संक्रामक है।’ इन अटकलों के बीच कि ओमिक्रोन वैरिएंट में भले ही संक्रमण की दर अधिक हो, पर इसमें मरीजों की स्थिति गंभीर नहीं होती, बिल गेट्स ने कहा, ‘यह अभी अज्ञात है कि ओमिक्रोन आपको कितने गंभीर रूप से बीमार करता है। लेकिन हमें इसे तब तक गंभीरता से लेने की जरूरत है जब तक हम इसके बारे में अधिक नहीं जानते।’

उन्‍होंने कहा, जब तक हम ओमिक्रोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी नहीं जुटा लेते, हमें एक-दूसरे का ख्‍याल रखने, विशेषकर उन लोगों का ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है, जो संवेदनशील हैं, कमजोर हैं, भले ही वे सड़कों पर या किसी भी अन्‍य देश में रहते हैं। इसका अर्थ है, हमें मास्‍क पहनने, घर में किसी भी तरह के बड़े आयोजनों से बचने और वैक्‍सीन लगवाने की आवश्‍यकता है। बूस्टर डोज आपको कोविड से अधिक मजबूत सुरक्षा प्रदान कर सकता है। उन्‍होंने भरोसा जताया कि अगर लोगों ने सही कदम उठाया तो 2022 में यह वायरस खत्‍म हो सकता है।