Site icon News Today Chhattisgarh

बंदरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने कुत्ते को बनाया टाइगर 

कर्नाटक में एक किसान ने बंदरों से फसल को बचाने के लिए एक कमाल का तरीका निकाला है । एक शख्स ने बंदरों के आतंक से परेशान होकर अपने कुत्ते को ही ‘टाइगर’ की तरह रंग दिया । माने, उन्होंने कुत्ते के ऊपर बाघ जैसी धारियां बना दीं, जिससे वो थोड़ा-थोड़ा टाइगर लगने लगा । दिलचस्प बात है कि उनका यह आइडिया काम भी कर गया । अब बंदर उसकी तस्वीर देखकर ही भाग खड़े होते हैं |   दरअसल, इलाके में बंदर खेती को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके चलते किसानों को यह कदम उठाना पड़ा |

किसान श्रीकांत गौड़ा ने कहा कि उन्हें यह आईडिया उन्हें उत्तर कर्नाटक जाने के बाद आया | वह चार साल पहले भटकल गए थे जहां बंदरों को खेत से दूर रखने के लिए लोग नकली बाघ का इस्तेमाल कर रहे थे | गौड़ा ने अपने इलाके के लिए भी इसी रणनीति का इस्तेमाल किया और उन्हें यह महसूस हुआ कि इससे लाभ हुआ | हालांकि गौड़ा का कहना है कि इससे बहुत ज्यादा लाभ नहीं होता | हेयर डाय की मदद से वह कुत्तों को पेंट करते हैं और वह एक महीने के भीतर ही गिरने लगता है |   

Exit mobile version