बंदरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने कुत्ते को बनाया टाइगर 

0
13

कर्नाटक में एक किसान ने बंदरों से फसल को बचाने के लिए एक कमाल का तरीका निकाला है । एक शख्स ने बंदरों के आतंक से परेशान होकर अपने कुत्ते को ही ‘टाइगर’ की तरह रंग दिया । माने, उन्होंने कुत्ते के ऊपर बाघ जैसी धारियां बना दीं, जिससे वो थोड़ा-थोड़ा टाइगर लगने लगा । दिलचस्प बात है कि उनका यह आइडिया काम भी कर गया । अब बंदर उसकी तस्वीर देखकर ही भाग खड़े होते हैं |   दरअसल, इलाके में बंदर खेती को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके चलते किसानों को यह कदम उठाना पड़ा |

किसान श्रीकांत गौड़ा ने कहा कि उन्हें यह आईडिया उन्हें उत्तर कर्नाटक जाने के बाद आया | वह चार साल पहले भटकल गए थे जहां बंदरों को खेत से दूर रखने के लिए लोग नकली बाघ का इस्तेमाल कर रहे थे | गौड़ा ने अपने इलाके के लिए भी इसी रणनीति का इस्तेमाल किया और उन्हें यह महसूस हुआ कि इससे लाभ हुआ | हालांकि गौड़ा का कहना है कि इससे बहुत ज्यादा लाभ नहीं होता | हेयर डाय की मदद से वह कुत्तों को पेंट करते हैं और वह एक महीने के भीतर ही गिरने लगता है |