हरियाणा की मशहूर सिंगर, डांसर सपना चौधरी ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से मचाया धमाल, दिवाली पर बार- बार देखा जा रहा देसी क्वीन का VIDEO

0
16

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं | सपना के डांस परफॉर्मेंस में हमेशा भारी भीड़ पहुंचती है | सपना अपने धांसू डांस परफॉर्मेंस की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बना चुकी हैं | डांसिंग क्वीन सपना डांस के साथ- साथ अपने ग्लैमर्स अंदाज के लिये भी फेमस हैं | सपना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं | डांस की तरह उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें आने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं |

सपना चौधरी का एक हरियाणवी गाना ‘तीखे बोल’ (Tikhe Bol) इन दिनों उनके फैन्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है | वीडियो में सपना पिंक कलर का सलवार सूट पहने डांस करती नजर आ रही हैं | उनके इस डांस को दर्शक काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं | सपना स्टेज पर घूम- घूम कर डांस करती नजर आ रही हैं | डांस के साथ फेस एक्सप्रेशन ने वीडियो में चार चांद लगा दिये हैं |

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 24 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं | सपना के स्टेज डांस परफॉर्मेंस को देखने वाले लोगों में हर उम्र के लोग शामिल हैं | सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं | हाल ही में सपना चौधरी ने मैगजीन कवर के लिये फोटोशूट कराया है | इन तस्वीरों में सपना काफी ग्लैमर्स लुक में नजर आ रही है | सपना की इन तस्वीरों पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं |