मशहूर कलाकार सुशांत की मौत दम घुटने से , आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट , आर्थिक हालात मजबूत होने के बावजूद सुसाइड की वजह अब भी रहस्यमय , पुलिस ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट से की पूछताछ , अब तक 23 के बयान दर्ज लेकिन आत्महत्या की वजह साफ़ नहीं

0
11

मुंबई वेब डेस्क / एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी आत्महत्या का मामला रहस्यमय बना हुआ है | पुलिस ने इस सुसाइड केस की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच तेज कर दी है | शॉट पीएम रिपोर्ट में सुशांत की मौत एक आत्महत्या बताई गई थी | लेकिन अब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह आत्महत्या का मामला करार दिए जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत राज गहराते जा रहा है |

पीएम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाई थी, इसलिए दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई | उनकी विसरा रिपोर्ट अभी आना बाकि है | बताया जाता है कि प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को तीन डॉक्टरों ने साइन किया था | जबकि इस फाइनल रिपोर्ट को पांच डॉक्टरों ने साइन कर जारी किया है |

फाइनल पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट नहीं थी | उनके नाखून भी एकदम साफ थे | उनकी मौत की वजह पर यह पीएम रिपोर्ट किसी भी तरह के सवाल खड़े नहीं कर रही है | जाहिर है यह आत्महत्या का मामला है | लिहाजा पुलिस की गुत्थी इस रिपोर्ट ने और उलझा दी है | आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सुशांत को अचानक आत्हत्या जैसा घातक कदम उठाना पड़ा |

उधर मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में तेजी लाई है | पहले सुशांत की मौत को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा था | लेकिन पुलिस को अब तक दोनों के ऐसे कोई भी कनेक्शन नहीं मिले है | पुलिस के मुताबिक दिशा और सुशांत की सिर्फ एक ही बार मुलाकात हुई थीं, इसलिए ये कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता |

पुलिस ने इस मामले में अब तक 23 लोगों से पूछताछ की है | इसमें सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट का भी बयान दर्ज किया गया है | इसके अलावा रिया चक्रवर्ती,बिजनेस मैनेजर, पीआर मैनेजर,कुशाल जावेरी जैसे सुशांत के कई करीबियों के बयान दर्ज किए हैं |

पुलिस अभी भी उस रहस्य को ढूढ़ंने में लगी हुई है जिसकी वजह से इस एक्टर ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया था | बांद्रा पुलिस ने सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ कर सुशांत की आर्थिक स्थिति समझने की कोशिश की | उसने सुशांत की हर डील से लेकर उनके बैंक ट्रांजैक्शन का ब्यौरा भी लिया | माना जा रहा है कि मजबूत आर्थिक स्थिति के बावजूद सुशांत की आत्महत्या का मामला पुलिस के भी गले नहीं उतर रहा है |