Saturday, September 21, 2024
HomeCrimeफर्जी आर्मी मैन बन फेसबुक पर फोटो करता था पोस्ट, फिर लड़कियों...

फर्जी आर्मी मैन बन फेसबुक पर फोटो करता था पोस्ट, फिर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था युवक, युवती के शिकायत पर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

भोपाल / मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की चुना भट्टी पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक युवक को आर्मी की यूनिफॉर्म में घूमते हुए हिरासत में लिया। उसके साथ एक युवती भी थी। पुलिस दोनों को लेकर थाने आई पूछताछ में सामने आया है कि युवक बेरोजगार है और पन्ना जिले के अजयगढ़ का रहने वाला है। पुलिस को आर्मी इंटेलिजेंस ने इस युवक के बारे में जानकारी दी थी, बताया गया था कि युवक की गतिविधियां संदिग्ध है और वह पैरा मिलिट्री यूनिफॉर्म में घूम रहा है। इस पर इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

दरअसल मध्य प्रदेश के भोपाल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आर्मी मैन बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था | आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर भोपाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है | चूनाभट्टी इलाक़े में मिलिट्री की ड्रेस पहनकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | युवक पन्ना जिले का रहने वाला है | पुलिस ने उसका एक सोशल मीडिया अकाउंट भी ट्रेस किया है, जिससे भोपाल की करीब आधा दर्जन लड़कियों से वह चैटिंग करता था। वह सभी को पैरामिलिट्री फोर्स का कमांडो बताता था। वह फेसबुक समेत अन्य सोशल मिडिया साइट पर मिलेट्री ड्रेस में अपनी फोटो पोस्ट करता था और लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था |

 चुना भट्टी थाना प्रभारी नितिन शर्मा के अनुसार अजयगढ़ जिला पन्ना निवासी 35 वर्षीय संदीप उर्फ पंकज दीक्षित फ़िलहाल बेरोजगार है। उसका पूरा परिवार में खेती करता है। संदीप से पूछताछ में अभी तक जो सामने आया है। उसमें संदीप बचपन से ही आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन कुछ कारणों से संदीप का चयन नहीं हो पाया था। इस कारण से उसने एक पैरा मिलिट्री फोर्स की आर्मी से मिलती-जुलती यूनिफॉर्म सिलवा ली थी। जिसको पहनकर वहां पन्ना और भोपाल में आता जाता रहता था।   युवक ने भोपाल की एक युवती को अपने जाल में फंसाया था, जिसकी शिकायत मिलने पर इंटेलिजेंस के इनपुट पर पुलिस ने चूनाभट्टी में फर्जी आर्मी मैन को धरदबोचा |

युवक ने पुलिस को बताया कि आर्मी भर्ती के समय अयोग्य होने के बाद से वो शौकिया तौर पर सेना की यूनिफार्म पहना था | मिलीट्री इंटेलीजेंस से पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सेना की यूनिफार्म पहने घूम रहा है | सूचना मिलने पर जलविहार कालोनी से चूनाभट्टी पुलिस ने आर्मी पैरा कमाण्डो की यूनिफार्म पहने फर्जी आर्मी मैन संदीप कुमार दीक्षित पिता संतोष कुमार दिक्षित निवासी ग्राम शहपुर तहसील अजयगढ़ जिला पन्ना को रोककर पूछताछ की | जांच में पुलिस को पता चला कि युवक फर्जी तरिके से आर्मी की ड्रेस पहनकर घूम रहा था | आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध खटकेदार चाकू एवं सेना की यूनिफार्म मौके पर जब्त की गई | आरोपी के खिलाफ थाना चूनाभट्टी पुलिस ने अपराध क्रमांक 557/2020 धारा 140,171 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया ओर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया |

ये भी पढ़े : लड़की ने अमिताभ बच्चन से की कोरोना कॉलर ट्यून बंद करवाने की मांग, बिग बी ने दिया ये जवाब ,  अमिताभ का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img