Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा व बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल...

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा व बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पशु चिकित्सालय तोंगपाल के नये भवन का उद्धघाटन कर आर्थिक गतिविधियों से महिलाओं को जोड़ने बांटे बटेर

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / जिले मे पशु चिकित्सा विभाग को मूलरूप देने लिए मंत्री कवासी लखमा उद्योग एवं वाणिज्य आबकारी ने लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण व स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बीते दिनों तोंगपाल में नवीन पशु चिकित्सालय भवन का उद्धघाटन किया । ज्ञात हो की पुराना पशु चिकित्सालय भवन सन 1934 मे बना था ।

डॉ.एस.जहीरुद्दीन उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने बताया की महिला समूहों को आत्म निर्भर बनाने के लिए जिले मे बैकयार्ड कुक्कुट पालन एवं बटेर पालन की योजना शुरू की जा रही है । इसी कार्यक्रम मे कवासी लखमा एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा स्व-सहायता समूहों की 50 महिलाओं को बटेर पालन योजना के तहत बटेर एवं दाना का वितरण किया गया ।

नर बकरा वितरण योजनान्तर्गत प्रजनन हेतु योग्य नर बकरे प्रदाय किये गये जिसमे 4000 रूपये का चेक हितग्राहीयों को मंत्री के द्वारा प्रदाय किया । इसी तारतम्य मे मादा वत्सपालन योजना के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न मादा वत्सों के भरण पोषण हेतु चार महिला हितग्राहियों को 15000 रुपये का चेक प्रदान किया गया ।

मंत्री कवासी लखमा ने अपने उद्धबोधन मे कहा की बटेरपालन योजना के अंतर्गत जो बटेर प्रदाय किये गये उनका अच्छे से रख-रखाव कर इनकी वृद्धि में इसे बाजारों मे विक्रय कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते । जिससे अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाकर आत्म निर्भर बनने मे सहायक होगा ।

उन्होंने उपस्थिति सभी पशुपालकों एवं ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलायी जा योजनाओं का लाभ ले कर अपनी आजीविका को बेहतर बनाये नर बकरा वितरण योजना के तहत जिस हितग्राही को बकरे प्रदाय किया गया है उसका समस्त बकरी पालक लाभ लें ।

लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण ने अपने उद्धबोधन मे कहा की मुर्गीपालन वह बकरा पालन के लिए शेड बनाने हेतु प्रस्ताव बस्तर विकास प्राधिकरण को भेजें । जिससे त्वरित स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी ।

तथा इनके द्वारा उद्धघाटन कार्यक्रम मे पधारे समस्त जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों,पशुपालकों का आभार व्यक्त कर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ एस.जहीरुद्दीन एवं कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किये । इस दौरान सुकमा जिला के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल श्रीमती बेनमती ठाकुर जिला पंचायत सदस्य,एवं मदन नाग सरपंच तोंगपाल नवीन पशु चिकित्सालय भवन तोंगपाल उद्घाटन के दौरान मौजूद थे ।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img