‘राम वन गमन पथ’ के साथ पूरे छत्तीसगढ़ को हरियाली से आच्छादित करना है-गुलाब कमरो

0
8

राजन पांडेय /

कोरिया / छत्तीसगढ़ को हरित प्रदेश बनाने के संकल्प के तहत राम वन गमन पथ को हरियाली से आच्छादित करने हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में हुआ उक्त आयोजन वन विभाग के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व सर्वप्रथम हरचौका में स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चनाकर क्षेत्र के विकास,उन्नति,खुशहाली,प्रगति,सुख-शांति हेतु कामना की राम गमन पथ हरचौका में कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो,के साथ कलेक्टर कोरिया एस एन राठौर,पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह, डीएफओ विवेकानन्द झा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह,जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती नेटी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, सरपंच पूनम सिंह, मनेन्द्रगढ़ जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,व कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की यह महत्वपूर्ण योजना है, जिसमे राम वनगमन पथ पर हजारों की संख्या वृक्षारोपण किया जाना है। निश्चित ही इसमें हरियाली दिखेगी। वही उन्होंने लोगो से वृक्ष लगाने की अपील की करते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने के संकल्प तहत राम वन गमन पथ हरचौका को हरियाली से अच्छादित करने की बात कहा

अलग अलग प्रकार के पौधों का रोपण

शासन के निर्देशानुसार रामवनगमन पथ मे पीपल,आम,जामुन, सीताफल जैसे पौधों का रोपण कार्य किया जाना है।महिला स्व सहायता समूह छाती द्वारा निर्मित बांस ट्री गार्ड के माध्यम से पौधों का घेराव कर बचाव करने प्रयास किया जा रहा है।
राम वन गमन पथ हमारे क्षेत्र का गौरव बनेगा
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि राम वन गमन पथ हमारे क्षेत्र का गौरव बनेगा और हरचौका का विशेष नाम होगा, सरकार राम वन गमन पथ पर कार्य कर रही है, बहुत जल्द यह मूर्त रूप में आएगा, विधायक गुलाब कमरो ने राम वन गमन पथ के लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को धन्यवाद ज्ञापित किया