घोषणाओं को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए अनलॉक, 5 माह बाद की पहली घोषणा, गृह नगर पहुंचकर विधानसभा सीट पाटन में ऊर्जा पार्क बनाने की घोषणा की, लॉकडाउन के बाद सीएम की महत्वाकांक्षी घोषणा, सौर ऊर्जा आधारिक सयंत्रों के साथ -साथ वैकल्पिक ऊर्जा के श्रोतो से होने वाले उत्पादन को करीब से देख सकेंगे लोग, देश का पहला बहु आयामी ऊर्जा पार्क 6 एकड़ में बनेगा, देश -विदेश से रिसर्च के लिए भी आएंगे वैज्ञानिक

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के बाद से ही अपनी घोषणाओं को लॉक कर दिया था | लेकिन हरेली त्यौहार ने उनके मुख को अनलॉक कर दिया | दुर्ग जिले में स्थित अपने गृह नगर पाटन पहुंचते ही एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसी घोषणा की कि ग्रामीणों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | भूपेश बघेल ने यहाँ मंच से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ऊर्जा पार्क के निर्माण की घोषणा की | जानकारी के मुताबिक यह ऊर्जा पार्क करीब 6 एकड़ पर निर्मित होगा | इसमें सौर ऊर्जा आधारित तमाम सयंत्र स्थापित होंगे | यहाँ ऊर्जा के निर्मित होने से लेकर उसके उपयोग और उपभोग के सभी मॉडल स्थापित होंगे | यहाँ आने वाले दर्शक ऊर्जा निर्माण को करीब से देख सकेंगे | आमतौर पर इस तरह के पार्क विदेशों में होते है | जहाँ ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोतो  को लेकर रिसर्च की जाती है | 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधानसभा सीट पाटन में ऊर्जा पार्क के निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार ने बताया कि यह ऊर्जा पार्क कई खूबियों वाला होगा | इसमें सौर ऊर्जा के साथ वैकल्पिक ऊर्जा के साधनों और सयंत्रों को स्थापित किया जायेगा | यहाँ सौर ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाली रिसर्च और तकनीक को समझने में छात्रों को मदद मिलेगी | उन्होंने बताया कि भविष्य में सौर ऊर्जा पर एक बड़ी आबादी निर्भर रहेगी | उसकी उपयोगिता को दर्शाने के लिए इस ऊर्जा पार्क का निर्माण किया जा रहा है |उनके मुताबिक ऊर्जा पार्क में छोटे से लेकर बड़े बूढो के मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाएगी | इसका खास मकसद बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा की असीम संभावनाएं है | उन्होंने बताया कि सीएम की घोषणा के मुताबिक एनर्जी पार्क का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है | 

इससे जहाँ पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी, वही लोगों पर बिजली बिलों का दबाव कम होगा | लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए इसकी स्थापना की जा रही है |उधर करीब 5 माह बाद हरेली तिहार के अवसर पर गोधन न्याय योजना की शुरूआत के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सौर ऊर्जा पार्क की घोषणा चर्चा का विषय बनी हुई है | पाटन पहुंचे बघेल ने यहाँ 102 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें लगभग 85 करोड़ रुपए की लागत वाले 435 कार्यों के भूमिपूजन तथा 16 करोड़ रुपए लागत वाले 178 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने ग्राम सिकोला में पथ वृक्षारोपण का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत पाटन में जनसुविधाओं के लिए एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से कराए गए विभिन्न विकास एवं निर्माण तथा एक करोड़ 83 लाख रुपए की राशि से पतोरा, ढौर, भानसुली और खुड़मुड़ा में निर्मित नलजल आवर्धन योजनाओं का लोकार्पण किया। पाटन में दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सोलर पावर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाइट तथा 7 करोड़ 41  लाख रूपए की लागत से 170 नग सोलर ड्यूल पंप लगाए जाने के कार्यों का लोकार्पण भी हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर पांच करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से नकटा तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से हनुमान तालाब का गहरीकरण तथा वार्ड क्रमांक 5 में मल्टी परपस इंडोर स्पोर्ट्स हाल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से इसी वार्ड में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य भी होगा। 21 लाख 55 हजार रुपए की लागत से प्रेस क्लब के भवन और 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कृषक सदन, एक करोड़ 26 लाख रूपए की लागत वाले जनपंचायत संसाधन केन्द्र भवन के साथ ही झीट, मर्रा और सांतरा में भी धान संग्रहण केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखी गई। मुख्यमंत्री ने पाटन ब्लाक के 19 गांवों में 4 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से 19 नलजल योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें ग्राम मुड़पार, तर्रीघाट, सिपकोन्हा, केसरा, छाटा, परसाही, उफरा, सोनपुर, बोरेन्दा, गुढ़ियारी, मगरघटा, सिकोला, अचानकपुर, चुनकट्टा, अमलेश्वर, गोडपेण्ड्री, नवागांव, तेलीगुण्डरा और ग्राम फेकारी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 6 करोड़ रुपए की लागत में बेलौदी जलाशय तथा नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से कौही उदवहन सिंचाई योजना का आधुनिकीकरण एवं नहरों की लाइनिंग, 3 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से गुजरा व्यपवर्तन नहर का मरम्मत कार्य का भी भूमिपूजन किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पाटन क्षेत्र के 217 स्वसहायता समूहों को सक्षम योजना अंतर्गत 78 लाख रुपए की राशि प्रदान की और मुख्यमंत्री सुपोषण मिशन के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत चेक का वितरण भी किया गया। कृषि विभाग द्वारा स्प्रिंकलर एवं मिनीकीट वितरण भी इस अवसर पर किया गया। श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

ये भी पढ़े : प्लाज्मा डोनर बनकर होने लगी ठगी, कोरोना संक्रमित हो जाये सतर्क, प्लाज्मा डोनर बनकर इस शख्स ने 200 लोगों को ठगा, नेटवर्किंग ऐप पर फंसाता था ग्राहक, सोशल मीडिया से कोरोना संक्रमितों की जानकारी लेने के बाद मौत से बचाने का आश्वासन देकर लाखों की वसूली, पुलिस ने धर दबोचा