धान के फसल की रखवाली कर रहे डप लोगो को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला  

0
16

महासमुंद |  जिले के वन परिक्षेत्र के ग्राम बासकुड़ा में 17 हाथियों का दल विचरण कर रहा है । हाथियों ने घूम-घूमकर कई मकानों और खेती की जमीन  को रौंद दिया है । बासकुड़ा गांव से लगे खेत में धान के फसल की रखवाली कर रहे गोविन्द पटेल उम्र 32 वर्ष एवं बिसाहू ध्रुव उम्र 40 वर्ष को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला । हाथियों की दहशत और रात ज्यादा हो जाने की वजह से जानकारी होने के बावजूद ग्रामीण वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं । हाथियों के आतंक की वजह से गांव वालों में दहशत का माहौल है ।  अब तक हाथियों की हमले से 18 लोगों की जान जा चुकी है | जानकारी मिलने गजराज वाहन की टीम के साथ वन अमला मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है |