विमानों पर पड़ा घने कोहरे का असर , रायपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा हुई ठप्प , सुबह से नहीं हो पाई है विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ 

0
15

रायपुर / राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश और कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त बना दिया। राजधानी से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां लेट चल रही है, तो वही हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि सुबह से 9 बजे तक एक भी विमान का आना जाना रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं हुआ था | हालांकि 9 बजे के बाद विमानों का रायपुर के लिए टेकऑफ करना शुरु हो गया है | सबसे पहले नागपुर से रायपुर आने वाली फ्लाइट AIC 469 सुबह 9:10 बजे लैंड हुआ | हालांकि आज एक भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया था | 

कल भी धुंध के कारण कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया था | गौरतलब है कि प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिन से रूक रूक कर बारिश हो रही है | जिस वजह से जन जीवन प्रभावित हो गया है | इसका सीधा असर ट्रेन और फ्लाइटों पर पड़ रहा है | मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है |