News Today : इस राज्य के शिक्षा मंत्री ने रचाई शादी, आईपीएस अधिकारी के साथ बंधे परिणय सुत्र में

0
14

नई दिल्ली। News Today : पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक हरजोत सिंह बैंस ने आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव के शनिवार को शादी कर ली है। पंजाब कैडर की आईपीएस ज्योति यादव मनसा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं विधायक हरजोत सिंह बैंस भगवंत मान सरकार के शिक्षा मंत्री है। उनके शादी में आप विधायक नरेश बालियान ने भी नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

दोनों को उनके आजीवन प्यार और खुशी की यात्रा पर सभी खुशियों की कामना भी की है। दोनों की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों एक गुरुद्वारे में शादी के पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। बाल्यान ने हरजोत सिंह बैंस को बधाई देते हुए लिखा, पंजाब सरकार में सबसे युवा और कर्मठ मंत्री हरजोत सिंह बैंस को जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश करने की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आप दोनो को सदैव अपना आशीर्वाद दे।