डूबता हुआ युवक दोस्तों से मांगता रहा मदद ,दोस्त वीडियो बनाना सही समझा 

0
16

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स की तालाब में डूबने से मौत हो गई | सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है |  जिसमें एक लड़का तालाब में डूबता हुआ दिख रहा है |  वहीं उसके दोस्त उसकी मदद करने की जगह उसके डूबने का वीडियो बना रहे हैं |  लड़के ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई | पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच कर रही है |  आपको बता दें कि जाफर अपने घर का इकलौता बेटा था |  घर खर्च वही चलाता था |  क्योंकि उसके पिता को शराब की लत है, इसलिए कम उम्र में ही जाफर ने काम करना शुरू कर दिया था | 
 

जानकारी के मुताबिक कुछ युवको की टोली तालाब में नहाने गया था |  इस ग्रुप के एक लड़के को तैरना नहीं आता था जिनका नाम जाफर अयुब बताया जा रहा है | जाफर अपने एक दोस्त के साथ तालाब में कूद गया | उसका दोस्त तो सुरक्षित बाहर निकल गया |  लेकिन थोड़ी देर बाद जाफर डूबने लगा |  बताया जाता है कि एक दोस्त तालाब के किनारे खड़ा होकर जाफर की मदद के लिए हाथ भी बढ़ाता है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद हाथ पीछे खींच लेता है | 

ऐसा पहले भी हुआ है कि युवा टिकटॉक बनाते हुए या सेल्फी खींचते हुए मौत का का शिकार हुए हैं |  ये शायद सोशल मीडिया पर खुद को साबित करने की लत है कि हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं |