Site icon News Today Chhattisgarh

डॉक्‍टर ने जारी किया था डेथ सर्टिफिकेट, लेकिन दफनाने के पहले जी उठी महिला , परिजन हैरत में 

कराची वेब डेस्क /

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यहां के डॉक्‍टर भी हक्‍के बक्‍के रह गए। दरअसल मौत के बाद मुर्दे को नहलाने के दौरान वो जी उठा ,बताया जाता है कि  जिस महिला को डॉक्‍टरों और अस्‍पताल ने मृत घोषित कर दिया |  और उसकी मृत्यू प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया।वो अपने घर में जी उठी उसे जिन्दा देख घरवाले हैरत में पड़ गए कराची के अब्बासी शहीद अस्पताल में 50 वर्षीय राशिदा बीबी को एडमिट कराया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, राशीदा बीबी को अस्‍पताल ने मृत घोषित करके डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया । राशिदा के परिजन जब दफनाने से पहले उनके शव को नहलाने जा रहे थे तभी एक चमत्‍कार हो गया।

समाचार एक्‍सप्रेस ट्रि‍ब्‍यून की रिपोर्ट के हवाले से न्‍यूज एजेंसी पीटीआइ ने यह खबर दी है। राशीदा की रिश्तेदार शबाना ने बताया कि हम राशिदा के शव को नहला रहे थे तभी वहाँ मौजूद एक महिला ने उनके शरीर में हरकत महसूस की। हमने भी तत्काल उनकी नब्ज टटोली तो पाया कि वह अभी भी सांस ले रही थीं। बाद में आनन फानन में राशीदा को उसी अस्पताल में फिर से एडमिट कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉक्‍टरों ने जल्‍दबाजी में उनका डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया था।

Exit mobile version