महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थापित प्रदेश के सबसे बड़े बेरियर पाटेकोहरा में टोकन के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा , तीन आरोपियों पर IPC की धाराओं के तहत मामला किया गया पंजीबद्ध , बेरियर में 14 अधिकारी और कर्मचारी है पदस्थ

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगाँव / महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर नेशनल हाइवे पर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े परिवहन चेकपोस्ट जो कि पूर्व की सरकार में भी विवादित रहा है जिसे बन्द करवा दिया गया था | अभी कुछ ही महीनों पहले इसकी फिर से शुरुआत वर्तमान सरकार के द्वारा की गयी है , जहाँ वाहनों का परमिट,पी.ओ.सी प्रमाणपत्र, लोडिंग, अन्य सभी प्रकार के करो के तहत जांच की जाती है | इस चेक पोस्ट में वर्तमान में कुल 16 पद स्वीकृत है ,और वर्तमान में अभी 14 लोग पदस्थ है | जिसमे 2 परिवहन निरीक्षक , 2 निरीक्षक, 5 परिवहन प्रधान आरक्षक, 5 आरक्षक कार्यरत है और जिस तरह की शिकायत अगर प्रार्थी के द्वारा थाना चिचोला में की गई है की उसे टोकन लेने के लिए लम्बे समय मजबूर किया जा रहा था |

सूत्रों की माने तो लगातार अवैध उगाही की खबरे ट्रक मालिको के द्वारा की जा रही परन्तु किसी भी ट्रक मालिक ने परिवहन विभाग से बैर नही करने के डर से लिखित शिकायत नही की थी | आज इसका प्रमाण सामने आ गया है कि परिवहन विभाग के इतने अधिकारी कर्मचारी तैनात होने के बावजूद इनके नाक के नीचे तीन आरोपियों के द्वारा इस अवैध उगाही की घटना को अंजाम दिया जा रहा था | आरोपी अनिल वर्गीस पिता के.एस.वर्गीस उम्र 54 निवासी चिचोला, आरोपी राम कुमार सिन्हा पिता रामसुख सिन्हा उम्र 41 वर्ष निवासी चिचोला, आरोपी लखन साहू पिता भिखारी साहू उम्र 37 निवासी पाटेकोहरा इन तीनो आरोपियों के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 420,341,384,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध चिचोला थाने में शिकायतकर्ता अनिरुद्ध सुभाष मड़ावी पिता सुभाष मड़ावी उम्र 21 वर्ष किया गया है | निवासी देवरी,थाना देवरी,जिला गोंदिया की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ।