Apple इस साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है। लेकिन आईफोन 15 को लेकर अभी से ही काफी चर्चा है। दावा किया जा रहा है कि फोन का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। लीकस्टर ShrimpApplePro का दावा है कि डिवाइस में पतले बेज़ल और कर्व्ड किनारों के साथ डिज़ाइन में बड़े बदलाव होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro और Pro Max के डिस्प्ले साइज में बदलाव होगा।
iPhone 15 Pro Design
खबरों की मानें तो iPhone 15 सीरीज को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. लीकस्टर ShrimpApplePro के मुताबिक, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कर्व्ड एज देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा iPhone 15 में पिछला डिजाइन ही होगा, यानी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. iPhone 15 और iPhone 15 Pro में 6.1-इंच का डिस्प्ले और प्लस और प्रो मैक्स में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा.
फोन दिखेगा बिल्कुल iPhone 5C जैसा
कर्व्ड एज की बात पहले भी सामने आ चुकी है. डिजाइन बिल्कुल iPhone 5C जैसा लग सकता है. लीकर का दावा है कि iPhone 15 प्रो मॉडल में एक डिज़ाइन होगा जो कि पतले बेजेल्स और घुमावदार किनारों के साथ Apple वॉच के समान होगा.
कंपनी ने कुछ नहीं किया खुलासा
बता दें, अभी यह सिर्फ अफवाह है. लीकर ने डिजाइन को लेकर कोई दावा नहीं किया है. कंपनी हर बार की तरह इस बार भी आने वाले फोन को लेकर चुप है. लॉन्च के बाद ही फोन के बारे में डिटेल में पता चलेगा.