छत्तीसगढ़ कोल खनन परिवहन घोटाले में 4 आरोपियों की जमानत पर फैसला आज आने के आसार…. 

0
38

रायपुर| छत्तीसगढ़ कोल खनन परिवहन घोटाले में आज 4 आरोपियों की जमानत पर फैसला आने के आसार है। मंगलवार को ईडी कोर्ट में चार आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने 25 जनवरी तक के लिए फैसला सुरक्षित रख दिया था। चार आरोपियों ने बेल बांड पर छोड़ने का आवेदन लगाया है। इनमें पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, आरपी सिंह और पीयूष साहू ने धारा 88 के तहत आवेदन दिया है।

ईडी ने सुनवाई में आरोपियों के आवेदन खारिज कर जमानत नहीं देने की मांग की है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि आरोपी कोर्ट के समंस और बेलेबल वारंट के बाद भी कोर्ट नहीं आते थे। वे शहर में घूमते दिखाई देते थे लेकिन कोर्ट नहीं पहुंचते थे। इसलिए उनके आवेदन को खारिज करने की मांग की गई है। ईडी के वकील ने बताया कि बेलेबल वारंट के बाद भी चारों आरोपी जब कोर्ट में पेश नहीं हुए तो ईडी की ओर से कोर्ट में प्रोक्लेमेशन सेक्शन 82 के तहत आवेदन पेश किया गया था।