महाकाली मंदिर में अखण्डज्योत में माँ दुर्गा की आकृति देखे जाने के मामले को लेकर माथापच्ची शुरु, वैज्ञानिक और आध्यात्मिक के जानकारों के बीच छिड़ी बहस, देखे वीडियो

0
10

वायरल डेस्क / एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नागपुर के गाँधीबाग़ के महाकाली मंदिर में नवरात्र पर जलाई गई दीप ज्योति में माँ दुर्गा का आंख और मुँह दिखाई दिया | कई लोग इसे माता का चमत्कार बता रहे है | उनकी दलील है कि माँ की आराधना यदि सच्चे मन से की जाये तो इस तरह के कई चमत्कार नजर आते है | उधर कुछ वैज्ञानिकों की दलील है कि यह आग से उत्पन्न होने वाली रौशनी का एक प्रतिभिब मात्र है | उनके मुताबिक आमतौर पर ऐसे नज़ारे किसी विशिष्ट आकृति के होने का आभास दिलाती है।

https://youtu.be/4WwO0tK7M6w