Site icon News Today Chhattisgarh

रवीना टंडन के पिता का निधन, आंखों में आंसू समेटे पिता को दी मुखाग्‍न‍ि, बोलीं- मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्देशक रहे रवि टंडन का आज (शुक्रवार) तड़के 3.30 बजे अपने मुंबई स्थित घर पर निधन गया. वे 86 साल के थे. बताया जा रहा है कि रवि टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.  

परंपरा को तोड़ते हुए रवीना टंडन ने पिता को अंतिम विदाई दी।अभिनेत्री ने पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को निभाती नजर आईं।

रवीना टंडन अपने पिता के बेहद करीब थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें अदाकारा ने लिखा है कि पापा आपको कभी जाने नहीं दूंगी।

वहीं, उनके भाई राजीव टंडन भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। लेकिन उम्र की वजह से वो अपने पापा के अंतिम संस्कार की रस्में नहीं निभा पाए। 

रवि टंडन बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा हैं सुबह 3.45 बजे अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस लीं।

वह बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे और उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘नजराना’, ‘मजबूर’, ‘खुद्दार’ ‘मजबूर’और ‘जिंदगी’ शामिल हैं।

रवीना टंडन के इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके साथ नजर आए। एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी उनके घर पहुंची और रवि टंडन के निधन पर शोक जताया।

फरहा खान भी रवीना टंडन  का दर्द बांटने के लिए उनके आवास पहुंची।

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित रवि टंडन के निधन पर उनके घर पहुंचीं। 

रवीना टंडन के दोस्त साजिद खान भी रवि टंडन के निधन पर उनके घर पहुंचे। उन्होंने रवीना टंडन को सांत्वना दी और शोक जताया।
 

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ कई तस्वीरें शेयर करके भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा।’

Exit mobile version