रवीना टंडन के पिता का निधन, आंखों में आंसू समेटे पिता को दी मुखाग्‍न‍ि, बोलीं- मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी…

0
14

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और अपने जमाने के जाने-माने फिल्म निर्देशक रहे रवि टंडन का आज (शुक्रवार) तड़के 3.30 बजे अपने मुंबई स्थित घर पर निधन गया. वे 86 साल के थे. बताया जा रहा है कि रवि टंडन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.  

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

परंपरा को तोड़ते हुए रवीना टंडन ने पिता को अंतिम विदाई दी।अभिनेत्री ने पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को निभाती नजर आईं।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

रवीना टंडन अपने पिता के बेहद करीब थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें अदाकारा ने लिखा है कि पापा आपको कभी जाने नहीं दूंगी।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

वहीं, उनके भाई राजीव टंडन भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। लेकिन उम्र की वजह से वो अपने पापा के अंतिम संस्कार की रस्में नहीं निभा पाए। 

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

रवि टंडन बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा हैं सुबह 3.45 बजे अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस लीं।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

वह बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे और उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘नजराना’, ‘मजबूर’, ‘खुद्दार’ ‘मजबूर’और ‘जिंदगी’ शामिल हैं।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

रवीना टंडन के इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके साथ नजर आए। एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी उनके घर पहुंची और रवि टंडन के निधन पर शोक जताया।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

फरहा खान भी रवीना टंडन  का दर्द बांटने के लिए उनके आवास पहुंची।

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित रवि टंडन के निधन पर उनके घर पहुंचीं। 

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

रवीना टंडन के दोस्त साजिद खान भी रवि टंडन के निधन पर उनके घर पहुंचे। उन्होंने रवीना टंडन को सांत्वना दी और शोक जताया।
 

raveena tandon father and director ravi tandon passed away actress performed the last rites of her father NTP

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ कई तस्वीरें शेयर करके भावुक नोट लिखा। उन्होंने लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा।’