छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, मृतक को एक दिन पहले ही किया गया था क्वारंटीन

0
8

पत्थलगांव / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले पत्थलगांव स्थित सुरंगपानी क्वारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर 19 जुलाई को बेंगलुरु से गांव पंहुचा था | इसके बाद उसे 20 जुलाई से क्वारंटाइन किया गया था | जहां सोमवार की देर रात अचानक मजदूर की मौत हो गई | सूचना के बाद स्वास्थय विभाग की टीम क्वारंटाइन सेंटर पहुंची | हालांकि उसकी मौत किस वजह से हुई है | अभी यह स्पष्ट नहीं है | प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर में यह पहली घटना नहीं है | इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है |