Site icon News Today Chhattisgarh

किसी चमगादड़ या सांप से नहीं बल्कि चींटीखोर से फैला है जानलेवा कोरोना वायरस

रिपोर्टर – अदिती मजूमदार 


दिल्ली वेब डेस्क / एक नई खोज में पता चला है कि कोरोना वायरस के असर मनुष्य के शरीर में आने में सबसे बड़ा योगदान वन्य जीव चींटीखोर (पैंगोलिन) की भी है। अब तक अनुमान लगाए जा रहे थे कि चमगादड़ और सांपों से कोरोना का वायरस फैला। शोधकर्ता दक्षिण चीन कृषि विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि कोरोना का जीनोम, पैंगोलिन से मिले जीनोम से 99 प्रतिशत मिलता है। 


चीन में हुए एक शोध के मुताबिक पैंगोलिन से इंसानों इस बीमारी के आने की आशंका सबसे अधिक है। पैंगोलिन शल्कों वाला एक मात्र स्तनधारी जीव है। एशिया के कई देशों में इसे खाने और दवाओं के इस्तेमाल किया जाता है। जानकारों के अनुसार वैश्विक बाजार में इसकी कीमत दस से बारह लाख रुपये है जबकि भारत में इसे तस्करी के जरिए 20 से 30 हजार रुपये में बेचा जाता है।

Exit mobile version