Site icon News Today Chhattisgarh

इस जिले में दिन दहाड़े चल रहा था जुआरियो का मेला, पुलिस ने टीम बनाकर मारी रेड, 47 बाईक 5 कार जप्त

रिपोर्टर – केशव  बघेल   

जांजगीर-चांपा/ जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े जुआरियों का मेला लगा हुआ था इसी बीच पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर जुआरियों के अड्डे पर छापा मार दिया छापे में पुलिस को मौके से 47 बाइक, पांच कारें और करीब 78हजार रुपये नगद जप्त किया गया है अगर बात करें आरोपियों की तो केवल 12 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौवाडीह बोराई नदी के किनारे अमरईया खार के पास बड़ी संख्या में जुआरी इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे थे आपको बतादे की जिले का यह क्षेत्र जुए के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध स्थान है एवं जुआरियों का भी पसंदीदा स्थान माना जाता है|

जहां से लगातार जुए के फड लगने की सूचना पुलिस तक पहुंचते रहती है मगर जुआरियों का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन तक जानकारी पहुंच जाती है और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे मौके से फरार हो जाते हैं जांजगीर जिले के 4-5 क्षेत्रों में से करौवाडीह भी जुए के नाम से प्रसिद्ध स्थान हो चुका है पकड़े गए सभी दर्जनभर आरोपी जांजगीर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों से है गाड़ियों की संख्या देखकर यह सरलता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भारी संख्या में जुआरी वहां इकट्ठा हुए होंगे मगर पुलिस के हाथ केवल 12 आरोपी ही लगे हैं जबकि पुलिस विभाग के द्वारा तीन थानों कि संयुक्त टीम बनाकर रेड कार्रवाई की गई थी बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में जुआरियों का भाग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि जैजैपुर क्षेत्र के करौवाडीह ग्राम मैं लगातार जुए के फड लगने की शिकायतें मिल रही थी जुआरी काफी शातिर है कई बार रेड कार्रवाई के दौरान भाग निकलते थे इस बार जिले के तीन थाने जैजैपुर, डभरा एवं चंद्रपुर थाना से टीम बनाकर रेड कार्रवाई की गई थी मगर इस बार भी कई आरोपी मौके से भाग निकले मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मौके से 47 मोटर बाइक 5 कार एवं 78 हजार 340 रुपए नगद जप्त किया गया है आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version