फ़्लैट के चक्कर में बहू ने सास को उतारा मौत के घाट , मुंबई के पॉश इलाकों में सास ने हैरत अंगेज तरीके से खरीदे थे 4 फ़्लैट , फ़्लैट की मालिक होने और उसे किराये से देने के बावजूद भीख मांगकर गुजारा करती थी सास , जब 70 साल की उम्र में भी उसे मौत नहीं आई तो लालची बहू ने रची हत्या की साजिश , क्रिकेट के बल्ले से हमला कर सास को किया अधमरा , फिर बाथरूम में गिरने का हवाला देकर अस्पताल में किया भर्ती , ऐसे खुला राज

0
12

मुंबई / मुंबई में फ़्लैट खरीदना कोई आसान बात नहीं है | लेकिन करोड़पति होने के बावजूद कई लोग उस संपत्ति का सुख नहीं भोग पाते | यह मामला भी कुछ ऐसा ही है | मुंबई में यह महिला भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती थी | जबकि चार अलग अलग इलाकों में उसके चार फ़्लैट है | इसमें से कुछ उसने किराये पर दे रखे है तो कुछ अपने बेटों को रहने के लिए दिया है | लेकिन सास-बहू की खटपट अक्सर फ़्लैट के मालिकाना हक को लेकर होती थी | चुकी चारों फ़्लैट भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला के नाम पर थे | इसके चलते उसके बेटे बहू उसके मरने की आस लगाए बैठे थे | जब 70 साल की उम्र में भी यह महिला चुस्त दुरुस्त रही , तो उसकी लालची बहू ने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची |

फ़्लैट के लालच में एक 32 वर्षीय बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास को मौत के घाट उतार दिया | उसने जिस तरह से अपनी सास का कत्ल किया है उसे देखकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए | फ़्लैट बहू बेटे के नाम करने को लेकर सास और बहू के बीच वाद विवाद हो गया | जब झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो बहू ने अपनी सास को क्रिकेट के बैट से बुरी तरह मारा | उसके अधमरा होने पर  फिर अपने मोबाइल चार्जर के तार से सास का गला घोंट दिया | मामला मुंबई में चेंबूर की पेस्टम सागर कॉलोनी का है | मृतक बुजुर्ग महिला की पहचान अंजना पाटिल के रूप में हुई है |

लालची बहू ने अपनी सास को मारने के बाद उसके स्वभाविक मौत की साजिश को अंजाम दिया | उसने देर शाम अपनी सास को राजावाड़ी अस्पताल में यह कहकर भर्ती करवाया कि वो बाथरूम में गिर गई थी | अस्पताल में इस महिला का जब इलाज शुरू हुआ तो डॉक्टरों के पैरो तले जमीन खिसक गई | बुजुर्ग महिला के शरीर पर लगभग 14 चोटें थीं | उनकी गर्दन पर तार से खिंचाव के निशान साफतौर पर दिखाई दे रहे थे | अस्पताल स्टाफ को जब संदेह हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी | अस्पताल पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया | पुलिस ने उस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने बहू बेटों ने इस बुजुर्ग महिला की हत्या को लेकर अनभिग्यता जाहिर की | लेकिन मृतक महिला के नाती पोतों ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और दादी के बीच पहले सुबह और फिर रात में लड़ाई हुई थी | इसके बाद दोबारा हुई पूछताछ में हत्या और उसका कबूलनामा सामने आया | पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला भीख मांगकर अपना भरण पोषण करती थी | यही नहीं भीख में मिले पैसे वो घर में कहीं भी छिपा देती थी | इसे लेकर सास -बहू के बीच लड़ाई होती थी | पुलिस ने आरोपी बहू के पास से मृतका अंजना के सोने के गहने भी बरामद किये हैं |

बताया जाता है कि मृतका अंजना के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है | उसकी कोई संतान नहीं है | इसलिए उसने अपने पति के भाई के दिनेश नामक बेटे को गोद लिया था | दिनेश अपनी कथित मां के चारों फ़्लैट की देखभाल करता था | उनके चार फ्लैट में दो चेम्बूर में और दो वर्ली में स्थित है | इसमें से उसने तीन फ्लैट किराए पर दे रखे थे | जबकि चौथे फ़्लैट में वो अपनी कथित मां के साथ रहता था | उसके साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे , बेटा-बेटी साथ रहते थे | मुंबई में पांच करोड़ के ज्यादा के फ़्लैट होने के बावजूद बुजुर्ग अंजना घाटकोपर इलाके के एक जैन मंदिर के बाहर भीख मांगती थी | पुलिस पूछताछ में आरोपी बहू ने कबूल किया कि वह अपनी सास के व्यव्हार से तंग आ चुकी थी | यही नहीं वह चाहती थी कि ये सभी चार फ्लैट उसके नाम कर दिए जाएं | लेकिन सास कभी राजी नहीं हुई | इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी |