ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर के सवालों का जवाब नहीं दे सकी बेटी , गुस्साई मां ने बच्ची के शरीर में घोंप दी पेंसिल और फीर……..

0
9

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है | यहां 35 वर्षीय एक महिला ने ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने के कारण छठी क्लास में पढ़ने वाली अपनी 12 साल की बेटी को कई बार पेंसिल घोंप दिया | हटना बुधवार की बताई जा रही है | 

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन क्लास के दौरान जब लड़की टीचर के सवालों का जवाब देने में नाकाम रही उसी दौरान यह वारदात सामने आई | टीचर के सवालों का जवाब नहीं देने से महिला को काफी गुस्सा आ गया | महिला ने बच्ची की पीठ पर पेंसिल से कई वार किए और उसके शरीर पर काटा भी | इसके बाद बच्ची की छोटी बहन ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन किया | बच्ची की छोटी बहन ने इस पूरी घटना की चश्मदीद गवाह है |  

इसके बाद एनजीओ की तरफ से दो लोग पीड़ित बच्ची के घर आए और उसकी मां से बात करने की कोशिश की। हालांकि महिला अपनी जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।