CG BREAKING: नगरी निकाय के चुनाव की तारीख का आज हो सकता है एलान, राज्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस आज

0
4

रायपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे। स्थान-निर्वाचन भवन सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर है। माना जा रहा है कि 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा हो सकती है, क्योंकि निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कोरोना नियमों के तहत होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा है कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न कराया जाना है. इसलिए इन सभी चुनावों के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव आयुक्त ने कलेक्टरों और एसपी को चुनाव प्रक्रिया पूरी जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव कोरोना नियमों के तहत होंगे. ऐसे में कोविड के सभी नियमों को फॉलों किया जाएगा.

चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगहों पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था होनी चाहिए. जबकि मतदान में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी उन सभी को वैक्सीन लगी होनी चाहिए. ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की ड्यूटी न लगाई जाए जिसको वैक्सीन न लगी हो.

15 शहरों में निकाय चुनाव
छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है. इसे लेकर आम चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना के चलते ये लंबे समय से टलते जा रहे हैं. चुनाव को लेकर नई मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है और शहरों में मतदान केंद्रों की लिस्ट भी तैयार बताई जा रही है. बता दें 15 शहरों में निकाय चुनाव के अलावा कुछ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों में पार्षद के लिए उप चुनाव भी होने हैं. ये उप चुनाव भी इसी के साथ करवाए जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव दिसम्बर 2019 में हुए थे.

इन नगरीय निकायों में होने हैं चुनाव

बीजापुर जिले की नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम में निकाय चुनाव होने हैं. रायपुर जिले के नगर पालिका निगम बीरगांव में चुनाव होने हैं. कांकेर जिले की नगर पंचायत नरहरपुर दुर्ग जिले के नगर पालिका निगम भिलाई, रिसाली, चरोदा में चुनाव होने हैं. राजनांदगांव जिले के नगर पालिका परिषद खैरागढ़ बेमेतरा जिले की नगर पंचायत मारो कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा सूरजपुर जिले में नगर पंचायत प्रेमनगर सुकमा में नगर पंचायत कोटा रायगढ़ में नगर पालिका सारंगढ़ में चुनाव होने हैं.