Site icon News Today Chhattisgarh

BIG BREAKING : भारत में बढ़ा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, क्या फिर आएगा सख्ती का दौर!

नई दिल्ली : BIG BREAKING : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी covid-19 वैश्विक महामारी की स्थिति और जन स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों पर आज शाम साढ़े 4 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में कोरोना के बढ़े केस के बीच प्रधानमंत्री कोरोना के बढ़ते केसेस के बीच एहतियात बरतने को लेकर कुछ निर्देश भी दे सकते है।

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई।

Exit mobile version